अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। तीन हजार किलोमीटर से अधिक की पैदलयात्रा कर चुका एक नवविवाहित सिंधी जोड़ा मंगलवार की देर शाम अयोध्या पहुंचा। गुजरात के अहमदाबाद से 25 वर्षीय निलेश राजानी अपनी पत्नी 23 वर्षीय सोनिया राजानी के साथ देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए 23 जुलाई से पैदल यात्रा पर निकले है। लखनऊ के रास्ते आने पर रूदौली मे ईट भट्टा व्यापारी अभिषेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ उनका स्वागत किया। शहर की सीमा सहादतगंज मे दोनो का स्वागत भक्त प्रहलाद सेवा समिति व सिधु महिला परिवार ने किया। निलेश व सोनिया ने बताया कि 23 जुलाई से यह पैदल यात्रा अहमदाबाद से शुरू की है। प्रतिदिन लगभग 50 किलोमीटर पैदल चलते है। अभी तक लगभग तीन हजार से अधिक किलोमीटर पैदल चल चुके है। केदारनाथ का दर्शन हो चुका हैं। समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया...