प्रयागराज, जुलाई 2 -- समाज कल्याण विभाग के पेंशनधारी बृजलाल पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की नजर पड़ी तो उन्हें पांच साल बाद दस्तावेजों में जीवित माना गया और पेंशन व एरियर का भुगतान किया गया, लेकिन इस विभाग में ऐसे तमाम लोग हैं, जिन्हें सालों से दस्तावेजों में मृतक मान लिया गया। किसी ने हाईकोर्ट से खुद को जीवित साबित कराया तो किसी की लड़ाई अब तक चल रही है। जसरा की गुलाब देवी, हंडिया की रन्नो भी बुधवार को समाज कल्याण विभाग पहुंची, जिनकी पेंशन दो साल पहले बंद हो चुकी थी। जिलाधिकारी के प्रयास के बाद अर्जुनपुर के बृजलाल को पेंशन मिली, लेकिन अब इस प्रकरण में लापरवाह की तलाश भी शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग के अफसरों की मानें तो इस प्रकरण में हंडिया में तैनात एक एडीओ की लापरवाही सामने आ रही है। हालांकि अभी जांच चल रही है, जांच के बाद का...