चम्पावत, फरवरी 10 -- कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन योजना के तहत जिले के तीन स्थानों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में मूर्तियों और पार्को का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए विभाग को जिला योजना में 10 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है। जिसमें पहली किश्त के रूप में छह लाख रुपये कार्यदायी संस्था को अवमुक्त करा दिए गए हैं। प्रभारी कला एवं संस्कृति अधिकारी अरविंद गौड़ के अनुसार लोहाघाट विकासखंड के सीमांत जाख जिंडी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लाल सिंह प्रथोली, सुदर्का में सेनानी स्वर्गीय दुर्गा दत्त जोशी और मंगोली में सेनानी स्वर्गीय बेनीराम थ्वाल के नाम पर पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। इन पार्को में सम्बंधित सेनानियों की मूर्तियों की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि य...