लोहरदगा, अगस्त 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला परिवहन विभाग द्वारा बुधवार लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कचहरी चौक, बाबा मठ और सेन्हा थाना के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी जया सांखी मुर्मू ने किया। उनके साथ डीआरएसएम अमितेश्वर गिरी, ट्रैफिक इंचार्ज शिवशंकर मार्डी भी मौजूद थे। वाहन जांच के दौरान विभागीय टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की। बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग न करने, ओवरलोडिंग, कागजात की कमी तथा अन्य नियम उल्लंघन के मामलों में कुल 90 से अधिक वाहनों को पकड़ा गया। जांच अभियान के दौरान इन वाहनों से दो लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। मौके पर डीटीओ जया सांखी मुर्मू ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी लोगों की जिंदगी को खतरे में डालती है। विभाग ...