सिद्धार्थ, अक्टूबर 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। दीपावली की जगमग रात कई परिवारों के लिए स्याह हो गई। तीन स्थानों पर दुकानों व मकानों में लगी आग से 32 लाख रुपये के अधिक का सामान जल कर राख हो गया। सर्वाधिक नुकसान शोहरतगढ़ में गारमेंट्स कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग से हुआ जहां 24 लाख रुपये का कपड़ा व अन्य सामान जल कर राख हो गया। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित बानगंगा चौराहे पर सोमवार रात अचानक गारमेंट्स एवं कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप लेकर ले लिया। बानगंगा चौराहे पर नीबी गांव निवासी महेंद्र चौरसिया की गारमेंट्स की दुकान संचालित है। हर रोज की तरह वह दुकान को बंद करके शाम के समय अपने घर चला गया था। रात करीब 9:30 बजे रोशनदान के रास्ते काफी धुआं निकलते देख अगल-बगल के लोगों ने शोर मचाय...