लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- पलियाकलां, संवाददाता। वन विभाग की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर निकले सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। वन विभाग की टीम ने पलिया तहसील के मझगई हाईवे किनारे स्थित एक खंडहर नुमा मकान में सांप देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची टीम ने सांप को रेस्क्यू करके पकड़ लिया।उसके बाद दूसरे सांप को पलिया दुधवा रोड इंडियन एकेडमी स्कूल के पीछे प्लांट में सांप में देखा गया। सूचना पर पहुंची टीम ने सांप को रेस्क्यू किया। तीसरा रेस्क्यू पटिहन के अजीत नगर में किया गया। यहां एक घर के आसपास में सांप देखा गया। सूचना पर वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...