गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड 2025 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार को तीन स्तर की पहरेदारी में शुरू हो रही हैं। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर कुल एक लाख 43 हजार 666 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे। रविवार की शाम तक जिले के सभी परीक्षा केंद्रों सहित कंट्रोल रूम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिले में कुल 199 परीक्षा केंद्रों पर सुबह और शाम दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के संचालन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। सुबह की पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक 10व...