नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली अमित झा राजधानी में नई दिल्ली के बाद तीन अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी जल्द यात्री सुविधा शिविर (होल्डिंग एरिया) बनाने का काम किया जाएगा। इसके लिए राइट्स कंपनी द्वारा तीनों स्टेशनों पर जगह को लेकर अध्ययन किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि पुरानी दिल्ली एवं आनंद विहार स्टेशन पर बाहर की तरफ यात्री सुविधा शिविर बनेगा। लेकिन निजामुद्दीन में जगह का अभाव होने की वजह से सराय काले खां की तरफ पहली मंजिल पर यात्री सुविधा शिविर बनाया जाएगा।इन तीनों ही यात्री सुविधा शिविर की क्षमता 3-3 हजार यात्रियों की होगी। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 6 हजार यात्रियों से अधिक क्षमता का यात्री सुविधा शिविर तैयार किया गया है। इसके चलते बीते त्योहारों के समय भारी भीड़ के बाजवूद किसी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिली। र...