अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या। सीएमओं कार्यालय से तीन स्टाफ नर्स व एक लैब टेक्निशियन का स्थानांतरण किया गया है। बीकापुर में तैनात लैब टेक्निशियन राहुल को देवगांव, स्टाफ नर्स पूनम को सोहावल, सीएचसी सुनवां में तैनात किरन यादव को देवगांव, आरती सिंह को हैग्टिनगंज से सुनवा स्थानांतरित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...