जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। मुंगराबादशाहपुर में तीन विद्यालय समय से पहले ही बंद मिले। जिसमें एक विद्यालय के हेडमास्टर की लगातार शिकायत मिल रही थी। बीएसए ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिक विद्यालय समसपुर के प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया। इसके अलावा कुछ विद्यालयों में सफाई का अभाव दिखा। रंगाई पुताई भी नहीं करायी गयी थी। दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय रामपुर चौकी में में 12:57, पूर्व माध्यमिक विद्यालय समसपुर में 1:10 एवं प्राथमिक विद्यालय समसपुर में 1:15 बजे पहुंचे थे। तीनों ही विद्यालय निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए। जिसके कारण बीएसए ने तीनों विद्यालयों में कार्यरत प...