नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा। जिला खेल विभाग की टीम ने गुरुवार को नोएडा के तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बास्केटबॉल पोल के साथ अन्य खेल मैदान की जांच की गई। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई गईं। हरियाणा में बीते दिनों बास्केटबॉल कोर्ट में अभ्यास करने के दौरान दो खिलाड़ियों की मौत के बाद खेल अधिकारी सतर्क हो गए हैं। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ़ परवेज अली ने बताया कि नोएडा के तीन स्कूलों बाल भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर-18, विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर- 28 और डीपीएस सेक्टर- 30 का निरीक्षण किया गया। तीनों स्कूलों में बास्केटबॉल पोल के साथ अन्य खेलों के मैदान की भी जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...