बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकौली पटखौली तथा बैरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भितहा के द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इसमें विद्यालय के बच्चे -बच्चियों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक डॉ दिवाकर राय ने कहा कि एक लोकता्त्रिरक देश में लोकतंत्र का भविष्य मतदान पर ही निर्भर करता है। यदि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो कुछ लोग ही मिलकर अपने मनोनुकूल सरकार का गठन करा लेंगे। उन्होंने बच्चे-बच्चियों से आह्वान किया कि आपलोग अपने घर से 11 नवंबर को अपने माता-पिता और अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए जरूर भेजिएगा। जब तक मतदान नहीं, तब तक भोजन-जलपान नहीं। यह मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर भितहा, मठ...