मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तीन सौ से अधिक ट्रक को लीज पर लेकर गायब करने के मामले में नए सिरे से अनुसंधान होगा। एसएसपी ने संबंधित सभी थानेदारों केस के संबंध में जानकारी मांगी है। उसके बाद इसकी तैयारी में थानेदार जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने तिरहुत रेंज के चारों जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली के एसएसपी और एसपी के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर इस गंभीर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया था। जानकारी हो कि तीन सौ से अधिक ट्रक को लीज पर लेकर गायब करने का एक चर्चित मामला वर्ष 2022 में सामने आया था। इस संबंध में ट्रक मालिकों ने थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें सदर थाने में सिर्फ 50 से अधिक ट्रक मालिकों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके अलावे अन्य थान...