जहानाबाद, जून 24 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस केंद्र कई वर्षों से विभिन्न मामले में जब्त विभिन्न वाहनों की नीलामी 16 जून से 20 जून तक किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक ने बताया कि वाहन नीलामी से 50 लाख रुपया राजस्व में प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 300 वाहनों की नीलामी पुलिस केंद्र में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 300 वाहनों की नीलामी में 80 फीसदी मोटरसाइकिल है एवं 20 फीसदी छोटे बड़े वाहन शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद जो भी वाहन बचे हुए हैं उसकी नीलामी की प्रक्रिया के लिए तिथि की घोषणा कर दी गई है। जब तक सभी वाहनों की नीलामी नहीं होगी तब तक निर्धारित तिथि के अनुसार वाहनों की नीलामी प्रक्रिया चलते रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों को नीलामी करना मुख्य उद्देश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...