गोरखपुर, मई 4 -- पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। खजांची चौराहा स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने तावन माता मंदिर की मूर्तियों को शनिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में दूसरे स्थान पर विस्थापित किया गया। सबसे पहले पुरोहित व पुजारी ने विधि विधान से पूजा की, फिर मूर्ति विस्थापित की गई है। जिसके बाद महिलाओं ने पूजा कर कड़ाही चढ़ाई है। हरसेवकपुर नंबर एक के झझवा टोला के पुरुष-महिलाओं ने पूजा की। खजांची चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज जाने वाली फोरलेन सड़क पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा हैं। सड़क के बीचों-बीच में तावन माता का मंदिर होने से ओवरब्रिज का एप्रोच बनाने में दिक्कत आ रही थी, जिसे शनिवार को कार्यदाई संस्था ने पुलिस बल और राजस्व टीम की मौजूदगी में देवी देवताओं की मूर्ति मंदिर से निकाल कर जेसीबी से मंदिर को गिरा दिया गया। इस दौरान झझवा टोले की महिलाएं मंदिर ट...