छपरा, फरवरी 17 -- नगर आयुक्त व वार्ड पार्षदों के बीच हुई बैठक में टेंडर प्रक्रिया शुरू करने पर बनी सहमति कर्मी -मेयर के बीच उत्पन्न विवाद के कारण दो माह से विकास कार्य पर लगा था ग्रहण हिन्दुस्तान असर छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम की योजनाओं के क्रियान्वयन का रास्ता साफ होने की उम्मीद जग गई है। पिछले दो माह से मेयर व कर्मियों के बीच उत्पन्न विवाद के कारण सरकार की योजनाओं पर ग्रहण लग गया था। इसको लेकर कई दौर कर्मी और मेयर के बीच वार्ता भी हुई लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात साबित होकर रह गया। इस विवाद के कारण शहर के 45 वार्डों में षष्ठम वित्त व 15 वीं वित्त योजना की राशि से बनने वाली पीसीसी सड़क व नाला का कार्य ठप पड़ गया था। 15 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली लगभग 300 योजनाएं विवाद की भेंट चढ़ गई थी। पहला मामला 30 जनवरी को मेयर प्रतिनिध...