रुडकी, नवम्बर 20 -- रोटरी क्लब की तरफ से भगवान शंकर इंटर कॉलेज खानपुर में शिविर लगाकर सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण और इससे बचाव के तरीके बताए गए। इसके बाद 300 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के टीके निशुल्क लगाए गए। पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह ने शिविर की शुरुआत की। उन्होंने कहा रोटरी क्लब समाज के जरूरतमंद वर्ग के उत्थान के लिए काफी प्रयास कर रहा है। कॉलेज प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने अतिथि राजकुमार प्रधान, रणवीर सिंह का स्वागत किया। साथ ही वर्तमान शैक्षिक सत्र में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपलब्धियां बताई। डॉ. अजय भार्गव ने कहा कि महिलाओं के सर्विक्स (गर्भाशय ग्रीवा) में होने वाला यह एक प्रकार का कैंसर है। यह एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) के संक्रमण से होता है। इसमें योनि से अत्यधिक रक्तस्राव और पीठ में असहनीय दर्द होता ...