अल्मोड़ा, जून 1 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय में तीन सौ से भी अधिक प्राध्यापकों की ओर से करीब डेढ़ लाख उत्तरपुस्तिकाएं जांची जाएंगी। एसएसजे विवि में सत्र 2025-26 की सम सेमेस्टर परीक्षाएं जारी हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के 36 कॉलेज और चार परिसरों में यह परीक्षाएं संपन्न हो रही है। छात्र-छात्राओं का रिजल्ट समय पर जारी हो सके इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मूल्यांकन के लिए अल्मोड़ा में मुख्य सेंटर बनाया गया है। वहीं, एक अन्य सब सेंटर पर भी उत्तरपुस्तिकाएं जांची जा रही हैं। विवि प्रशासन के अनुसार, विवि में कुल तीन सौ से भी अधिक प्राध्यापकों की ओर से उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। यह ...