पीलीभीत, जनवरी 20 -- पूरनपुर, संवाददाता। घुंघचाई पुलिस ने झोलाछाप के घर से नकली कफ सीरप बरामसद किए। वह घर में ही कफ सीरप बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। उसके पास से सैकड़ों नकली कफ सीरप, खाली शीशियां और बनाने के उपकरण बरामद हुए। एएसपी ने खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। सोमवार को घुंघचाई पुलिस को शिकायत मिली कि पूरनपुर के गांव लाह का रहने वाला सुरेश कुमार पुत्र कामता प्रसाद घर में नकली कफ सीरप बनाता है। शिकायत के बाद पुलिस ने सुरेश कुमार के घर पर छापा मारा। इस दौरान सुरेश के घर नकली कफ सीरप बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने उसके घर से 340 टोपेक्स और 35 सीरप नकली कोयरेक्स की बरामद हुई। इसके अलावा कफ सीरप बनाने के उपकरण, 488 खाली शीशी, 110 रैपर, 1939 ढक्कन, 3 स्प्रिट की...