भभुआ, अगस्त 4 -- हर थाने को न्यूनतम एक चिन्हित अपराधियों की सूची भेजने का दिया निर्देश एसपी ने जिले के थानाध्यक्षों व पुलिस अफसरों संग बैठक कर की समीक्षा (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने सोमवार को समाहरणालय पुलिस अफसरों के साथ बैठक की और जुलाई माह के अपराध व कार्रवाई की समीक्षा की। अपराध के मुख्य शीर्ष के तहत दर्ज एवं लंबित मामलों में अनुसंधान की स्थिति, लंबित विशेष, अविशेष कांडों के लंबित एवं निष्पादन की स्थिति का अवलोकर किया गया। थानाध्यक्षों को जुलाई माह के निष्पादित कांडों में शत-प्रतिशत फाइनल केस डिस्पोजल एवं फाइनल फॉर्म सबमिट करने के कार्य में तेजी लाने, लंबित वारंट , इश्तेहार, कुर्की का मिलान अभियोजन शाखा से करते हुए तेजी से निष्पादन करने, चरित्र सत्यापन,पासपोर्ट, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनता दरबार, स...