मिर्जापुर, जुलाई 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सपा मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सभा के जिलाध्यक्ष मेवालाल प्रजापति के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को सौपा गया। प्रदर्शन कर रहे लोग मनरेगा मजदूरों को 300 दिनों का कार्यदिवस, श्रमपोर्टल को तत्काल खोलने, पुराने श्रम कानूनों को बहाल करने एवं पांच हजार प्राथमिक विद्यालय को बन्द किये जाने को लेकर रोकने की मांग की l साथ ही चेतावनी दी कि दलितों एवं श्रमिकों का उत्पीड़न बन्द नही हुआ तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश का किसान, मजदूर, रोजगार के लिये अन्य प्रदेशों में पलायन को मजबूर हैं । मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा म...