लोहरदगा, मई 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। बाक्साइट कोल वर्कर्स यूनियन इंटक का मिलन समारोह रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सह यूनियन के महासचिव धीरज प्रसाद साहू की मौजूदगी में थाना रोड में आयोजित किया गया। इसमें पाखर से रिचूघुटा तक चलने वाले बाक्साइट ट्रक आनरों के संगठन आदर्श मोटर सहयोग समिति लिमिटेड किस्को का विलय इंटक यूनियन में हुआ। पाखर से लोहरदगा चलने वाले ट्रकों के एसोसिएशन पाखर लोहरदगा† ट्रक आनर एसोसिएशन के सभी ट्रक मालिक भी आदर्श मोटर्स सहयोग समिति किस्को के अध्यक्ष के रवैये से परेशान होकर छोटानागपुर बाक्साइड एंड कोल वर्कर्स- इंटक यूनियन में शामिल हुए। सभी का स्वागत माला पहनाकर धीरज प्रसाद साहू ने स्वागत किया। लगभग 300 ट्रक मालिकों का स्वागत करते हुए धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह एक शुरुआत है। पिछले दिनों पाखर के सभी श्रमिक जो इंटक से छ...