रायबरेली, जून 18 -- जगतपुर, संवाददाता। ऊंचाहार व जगतपुर थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 300 ग्राम गांज, दो बाइक, तमंचा व नगदी मिली है। जगतपुर व ऊंचाहार पुलिस बिंदागंज पुल पर मंगलवार रात चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइक सवार तेज रफ्तार में आए। पुलिस ने रोका, लेकिन वह भगाने का प्रयास किया। पुंलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी लेने पर अनोखेलाल निवासी हरदोसराय थाना ऊंचाहार के पास से गांजा, तमंचा, कारतूस व 30 हजार नगद मिले हैं। दूसरे बाइक सवार ललित मोहन निवासी जमुनीपुर गदागंज के पास से गांजा, 21000 नगद, तमंचा मिला है। सीओ अरुण कुमार नौहार ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...