बक्सर, जनवरी 16 -- छापेमारी अरियांव गांव में छापेमारी कर पुलिस ने की कार्रवाई तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई नामजद प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 03 सौ ग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान उसने एक महिला और एक किशोर को भी हिरासत में लिया। जबकि, एक तीसरा आरोपित पुलिस की भनक लगने के बाद भागने में कामयाब रहा। हालांकि, उसकी पहचान कर ली गई है। गांजा बरामदगी के इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद गांजा तस्करों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरूवार की शाम दूरभाष पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरियांव गांव में गांजा ...