अयोध्या, अप्रैल 19 -- सोहावल, संवाददाता। तहसील सोहावल क्षेत्र में आंधी पानी के चलते बिजली का संकट गहरा गया है। यहां गुरुवार को आई तेज आंधी से तीन सौ से अधिक विद्युत पोल टूटकर धराशाई हो गए है। विभागीय अनुमान के मुताबिक करीब 40 ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए है। यहां विद्युत सब स्टेशन सोहावल से जुड़े करीब 300 से अधिक गांवों के 37 हजार उपभोक्ता विद्युत संकट से प्रभावित हो चुके है। तेज आंधी ने इस कदर तबाही मचाई है कि बड़े बड़े पेड़ और पेड़ो की शाखाएं उखड़कर विद्युत पोल या फिर तारों पर गिर गई है। जिसके चलते आंधी -पानी के बाद गुल हुई बिजली शुक्रवार की रात तक नहीं बहाल हो पाई है। जगह जगह हाई टेंशन लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। आंधी का असर विद्युत विभाग पर सबसे अधिक सोहावल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। यहां पर ड्योढ़ी फीडर की मेन लाईन 3...