गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आग्रह पर सेक्टर-70 स्थित कृष फ्लोरेंस एस्टेट घोटाले में विशेष अदालत ने एंगल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर अमित कत्याल की रिमांड समयावधि को बढ़ा दिया है। 27 नवंबर की सुबह ईडी को आरोपी बिल्डर को अदालत में पेश करना होगा। खास बात यह है कि रिमांड समयावधि के दौरान आरोपी को घर का खाना दिया जाएगा। रोजाना 30 मिनट के लिए परिजनों से और 30 मिनट के लिए वकील से मिलने की अनुमति होगी। बता दें कि करीब 300 करोड़ रुपये के घोटाले में ईडी ने गत 17 नवंबर को इस बिल्डर को गिरफ्तार किया था। 24 नवंबर को ईडी ने इसे अदालत के समक्ष पेश किया था। ईडी ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा कि अभी रिमांड के दौरान आरोपी से कई डिजिटल दस्तावेज की बरामदगी होनी बाकी है। इस बिल्डर पर बैंक को भी 80 करोड़ रुपये का नु...