हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार। शांतिकुंज का शताब्दी समारोह बैरागी कैंप क्षेत्र के 300 एकड़ भूमि में आयोजित हो रहा है। क्षेत्र में एक अलग ही नगर बसाया जा रहा है। जहां अगले 50 दिन लाखों की संख्या में पीले वस्त्रधारी गायत्री परिवार से जुड़े लोग पहुंचेंगे। यह एक अलग ही कुंभ के समान पर्व है। व्यवस्थित ढंग से क्षेत्र में अलग अलग पंडाल लगाए गए हैं। पांच दिन में गायत्री परिवार के लोगों ने पूरे क्षेत्र को साफ कर समतल किया। बसंत पंचमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर शताब्दी समारोह का समापन होगा। जिसमें 50 अलग अलग स्थानों से गंगा जल, रज लाई जाएगी। इसके साथ ही देश विदेश में जो कलश यात्रा निकल रही है वह भी इसी स्थान पर पहुंचाई जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...