फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता। राज्य कृषि विकास योजना रफ्तार के तहत सोलर पंप मैकेनिकों को तैयार करना है। कुशल मैकेनिक को कृषि विभाग की ओर से दक्ष किया जाना है। सीडीओ की अध्यक्षता में चयन और राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में 15 दिवसीय प्रशिक्षण होगा। जिसका पूरा खर्च कृषि विभाग की ओर वहन किया जाना है। राज्य कृषि के विकास को बढ़ावा देने के लिए सोलर पंप की स्थापना के लिए तकनीकी प्रशिक्षण कराया जाना है। जिले की तीनों तहसील में एक एक कुशल मैकेनिक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे सोलर ऊर्जा आधारित सिंचाई प्रणाली के संचालन, रखरखाव में किसानों के लिए मददगार साबित होगा। जिसके लिए चयन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। कृषि उप निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि चयनित मैकेनिक को सोलर मॉड्यूल, सरफेस और सबमर्सिबल पंप (एसी व डीसी) का तकनीकी ज्ञान दे...