गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता उद्घाटन ट्रेन के रूप में सोमवार को चलने के बाद रेल प्रशासन ने दरभंगा से गोरखपुर होते हुए मदार तक जाने वाली अमृत भारत ट्रेन के स्थाई संचलन का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार 19623 मदार-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 03 अक्तूबर से प्रत्येक शुक्रवार को मदार से रात 9.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर देर रात 12.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 19624 दरभंगा-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 अक्तूबर से प्रत्येक रविवार को दरभंगा से भोर में 4.15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे मदार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...