मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर। एलएस कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को कॉलेज स्टॉफ काउंसिल की बैठक हुई। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की। प्रो. राय ने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह 3 से 5 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक दिन उच्च शिक्षा के सामयिक और महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य कार्यक्रम के संचालन के उद्देश्य से बनाई गई कमिटियों के सदस्यों से तैयारियों का ब्योरा भी लिया तथा जरूरी निर्देश दिए। बैठक में प्रो. राजीव झा, प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. एनएन मिश्र, डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. अर्धेंदु, डॉ. रीमा कुमारी, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हि...