सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- मंडलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में मंडलिय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। कमिश्नर ने कहा कि तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा। मंडलायुक्त ने मुजफ्फरनगर और शामली में स्पीड डिटेक्शन कैमरे लगाने का निर्देश दिया। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में रिफलेक्टिव टेप लगाने के लिए अभियान चलाने को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा क्लब की संख्या बढ़ाई जाए और कॉलेजों में यातायात नियमों का शिक्षण कराया जाए। गुड समेरेटियन योजना में प्रोत्साहन राशि को 5 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट न पहनने, मोबाइल पर बात करने औ...