अमरोहा, नवम्बर 1 -- तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन को आसान बनाने के लिए रेल प्रशासन ने तीन से छह नवंबर तक 15 ट्रेनों का ठहराव कांकाठेर व गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर तय किया है। अयोध्या एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का स्टॉप यहां तय किया गया है। सभी ट्रेन दो मिनट रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। तिगरी गंगा मेले में लाखों श्रद्धालु दूसरे शहरों और प्रदेशों से भी आते हैं। मेले तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन के अलावा रेल प्रशासन ने भी पहल की है। एक ओर जहां तिगरी गंगा मेले के लिए स्पेशल रोडवेज बसें चलाई जाएंगी तो वहीं रेल प्रशासन ने भी तिगरी के पास कांकाठेर व गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस समेत कुल 15 ट्रेनों का ठहराव तय किया है। राज्य रानी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप...