सीवान, नवम्बर 15 -- - जिले में मिला जनाधार तो दो से तीन हुई भाजपा, पहली बार लोजपारा का खुला खाता - पिछले चुनाव में दो सीटें जीतने वाली भाकपा माले को जनता ने पूरी तरह नकार दिया - पुराने गढ़ ढह गए, नए खिलाड़ी उभरकर सामने आ गए आशुतोष कुमार अभय -------- सीवान। पिछले विधान सभा चुनाव में जहां महागठबंधन में शामिल तीन सीट राजद को, दो भाकपा माले को तथा एक सीट कांग्रेस को मिली थी। वहीं एनडीए में मात्र दो ही सीट भाजपा को मिली थी। इस बार आए नतीजों ने पुराना गणित ध्वस्त कर दिया है। इसका सबसे बड़ा झटका राजद, भाकपा माले को लगा है। इसमें राजद की सीटें तीन से घटकर एक रह गईं। वहीं भाकपा (माले) का हाल भी खराब हो गया। सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन उस दल का रहा। जिसे पिछली बार कोई सीट नहीं मिली थी। इसमें जदयू ने इस बार धमाकेदार एंट्री करते हुए शून्य से सीधे तीन ...