सीवान, नवम्बर 16 -- सीवान, हिन्दुसतान प्रतिनिधि। पिछले विधान सभा चुनाव में जहां महागठबंधन में शामिल तीन सीट राजद को, दो भाकपा माले को तथा एक सीट कांग्रेस को मिली थी। वहीं एनडीए में मात्र दो ही सीट भाजपा को मिली थी। इस बार आए नतीजों ने पुराना गणित ध्वस्त कर दिया है। इसका सबसे बड़ा झटका राजद, भाकपा माले को लगा है। इसमें राजद की सीटें तीन से घटकर एक रह गईं। वहीं भाकपा (माले) का हाल भी खराब हो गया। सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन उस दल का रहा। जिसे पिछली बार कोई सीट नहीं मिली थी। इसमें जदयू ने इस बार धमाकेदार एंट्री करते हुए शून्य से सीधे तीन सीटें जीत लीं और सीवान की राजनीति में नया समीकरण खड़ा कर दिया। वहीं भाजपा ने भी अपनी पकड़ मजबूत की है और पिछली दो सीटों को बढ़ाकर तीन कर लिया। इसके साथ ही लोजपा रा ने भी यहां पहली बार खाता खोलकर उपस्थिति दर्ज...