उत्तरकाशी, अगस्त 8 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिन से आपदाग्रस्त क्षेत्र में डटे हैं। उन्होंने शुक्रवार को मातली हेलीपैड में यात्रियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जानने के बाद दोपहर में धराली जाकर आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्यों का जायजा लिया। साथ ही सीएम धामी ने धराली के आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि धरातल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। सरकार आपदा राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। सड़कें खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। गंगनानी में बैली ब्रिज बनाने का काम शुरू किया गया है। बिजली, पानी, संचार सेवा को बहाल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...