मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। जिले के वाहन चालक तीन से अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ने में सूबे में भागलपुर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसे लेकर यातायात मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर के 4966 सहित सूबे के 13451 वाहन चालकों के लाइसेंस को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। भागलपुर में 59.85 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 36.91 फीसदी और रोहतास में 1.38 प्रतिशत लाइसेंस निलंबित किया गया है। यातायात मुख्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर के 59.85 प्रतिशत वाहन चालकों ने तीन से अधिक बाद ट्रैफिक नियम तोड़ा है। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है। यहां 36.91 प्रतिशत चालकों ने ट्रैफिक नियम तोड़ा है। राज्य के 38 जिलों में 13451 वाहन चालक ऐसे हैं, जिन्होंने तीन से अधिक वार ट्रैफिक नियम तोड़ा है। 25 जिलों में है यातायात नियम उल्लंघन का मामला रिपोर्ट के अ...