नोएडा, जून 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के सेक्टर-25 स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का काम शनिवार को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए की गई है। इस महत्वपूर्ण कदम से सेक्टर-25, 21 और 12 के निवासियों को अब निर्बाध और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इन तीनों सेक्टर में विद्युत निगम के 2600 उपभोक्ताओं को अब बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के नोएडा जोन के मुख्य अभियंता एसके जैन ने बताया कि गर्मियों में बिजली की मांग में वृद्धि के कारण यह कदम उठाया गया। बढ़ती गर्मी और बिजली खपत को देखते हुए यह उन्नयन समय की मांग थी। इस कार्य से न केवल बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि व...