कटिहार, जून 27 -- कटिहार। कोढ़ा बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय समान परिषद के आह्वान पर तीन सूत्री मांग के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर लिपिक ने विरोध जताया है। प्रधान सहायक संजीव झा, प्रखंड प्रधान सहायक दिलीप मंडल, गौरव कुमार, चांदनी कुमारी, अमित कुमार सभी ने कहा कि एक ही साल में नियुक्ति लिपिक के लिए वेतन संगतियों को दूर किया जाए। लिपिक के मूल पद पर नियुक्ति हेतु योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट किया गया। लेकिन ग्रेड पे को नहीं बढ़ाया गया मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मियों का वेतन ग्रेड पे 1900 इंटरमीडिएट होने के कारण मूल त्रुटि का वेतन ग्रेड पे 2800 किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर प्रखंड एवं अंचल के लिपिक ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। उन्होंने कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो राज सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।...