जहानाबाद, जनवरी 27 -- करपी, निज संवाददाता तीन सूत्री मांगों को लेकर बेलखारा पोखरा पर समाजसेवी अरविंद कुमार के द्वारा आमरण अनशन की शुरुआत मंगलवार से की जा रही है। इन्होंने बताया कि बेलखारा में नाली की समस्या, भूदान की जमीन पर कब्जा की समस्या, सामुदायिक भवन निर्माण की समस्या कई वर्षों से लंबित है। इन सभी मांगों पर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मंगलवार से आमरण अनशन की शुरुआत की जा रही है। इन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आमरण अनशन की शुरुआत की जा रही है जिससे कि उनका ध्यान इस पंचायत के इन बुनियादी समस्याओं पर दिलाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...