गिरडीह, जुलाई 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारोटेफ गिरिडीह जिला इकाई की टीम ने रविवार को तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में जन समर्थन रैली निकाली। झारोटेफ राज्य इकाई के द्वारा प्रस्तावित जन समर्थन रैली के तहत सत्ता पक्ष के विधायकों को मांगों का ज्ञापन दिया जाना है। इसी के निमित झारोटेफ ने रैली के बाद राज्य के मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जन समर्थन रैली की शुरुआत वनांचल कॉलेज मैदान से हुई। यहां सैकड़ों की संख्या में सरकारी कर्मी बाइक से रैली में शामिल होकर मंत्री के आवास तक पहुंचे। इसके बाद राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ देने, राज्य के सभी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने और केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी...