औरंगाबाद, फरवरी 28 -- किसान पंचायत का किया गया आयोजन, 21 मार्च होगा प्रतिरोध मार्च औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुटुंबा प्रखंड के ओर गांव में गुरुवार को किसान पंचायत का आयोजन किया गया। बिजली बिल पर ब्याज की माफी, सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने और उत्तर कोयल नहर के कूटकू डैम में जल्द से जल्द फाटक लगाने की मांग पर चर्चा की गई। कहा गया कि इन तीन सूत्री मांगों को लेकर आगामी 21 मार्च को गोकुल सेना के द्वारा औरंगाबाद में ओवरब्रिज से लेकर कलेक्ट्रेट तक प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद डीएम को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्यक्रम संयोजक संजीव नारायण ने कहा कि बिजली बिल पर लग रहे चक्रवृद्धि ब्याज से लोग परेशान हैं। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रतिरोध मार्च में हम सरकार से मांग करेंगे कि बिजली बिल पर लग रहा ब्याज पूरी तरह माफ हो। इसके ...