श्रीनगर, नवम्बर 20 -- नौकरी, पेंशन और आश्रित हितों को लाभ दिए जाने की मांग को लेकर एसएसबी गुरिल्ला स्वयंसेवकों की बैठक हुई। गुरुवार को कीर्तिनगर स्थित मोलू भरदारी पार्क में हुई बैठक में गुरिल्लों ने तीन सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही न होने पर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। टिहरी जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने कहा कि विगत 20 सालों से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गुरिल्ला आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार आश्वासन पर आश्वासन देने का कार्य कर रही है। कहा कि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर सचिव सहित तमाम आला अधिकारियों से वार्ता की जा चुकी है, बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। कहा कि यदि 20 जनवरी 2026 तक तीन सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो फरवरी माह में बड़ा आंदोलन किया जायेगा। बैठक में मुरारी सिंह असवाल, सुनील पुण्डोरा, लक्ष्...