गाजीपुर, जुलाई 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम अविनाश कुमार को पत्रक सौंपा। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने डीएम को तीन सूत्रीय मांगों को रखा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधन सहकारी समितियों व सरकारी विक्रय केन्द्रों पर डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता, किसानों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं चोचकपुर लिफ्ट कैनाल (करंडा) को विद्युत कनेक्शन देकर बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांगों को रखा। जिसपर डीएम ने सभी कार्यों को पूरा कराने के लिए अश्वासन दिया। इस दौरान किसान सभा के रामकेर यादव, ईश्वर लाल गुप्ता, किसान महासभा के मनोज कुशवाहा, सचिव सत्येन्द्र प्रजापति, अजय मिश्रा, प्रेम यादव,...