धनबाद, सितम्बर 19 -- भौरा, प्रतिनिधि। एकीकृत भौरा कोलियरी के 29/30 वर्कशॉप में मंगलवार की देर रात 30 से 35 की संख्या में हरवे हथियार से लैस अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 50 फिट केबल लूट लिया। लुटेरों ने सबसे पहले वहां ड्यूटी पर तैनात तीन सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाकर उसे एक कमरे में बन्द कर दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर शोर मचाया, तो गोली मारकर हत्या कर देंगे। उसके बाद वर्कशॉप के पीछे मेन लाइन से करीब 50 फीट केबल काट लिया। केबल कटने से पूरे वर्कशॉप,12 नंबर ,कोलियरी ऑफिस सहित आसपास का क्षेत्र अंधेरा में डूब गया। सुरक्षा इंचार्ज शमशेर आलम ने भौरा ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंच कर सभी गार्डों को बाहर निकाला। पुलिस अधिकारियों ने बार बार चोरी की घटना होने पर गार्डों को जमकर फटकार लगायी। वहीं कोलियरी के प्रबंधक अम...