पटना, अगस्त 31 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि वैसे नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए, जिनका पूरा कार्यकाल तीन-तीन 'सुपर सीएम के सहारे चला हो। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते तीन 'सुपर मुख्यमंत्री-मुलायम सिंह यादव, राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव सत्ता पर हाबी थे। अब कुनबा और बड़ा हो गया है, ऐसे में उचित होगा कि अखिलेश यादव बताएं कि क्या वे वास्तव में अपने परिवार के बाहर के किसी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं। उपमुख्यमंत्री ने रविवार को जारी बयान में कहा कि समाजवाद का चोला पहनने वाले अखिलेश यादव सिर्फ बयानवीर हैं। घोटाले और भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर उन्होंने बिहार के विकास को और यहां की जनता को कमतर दिखाने की भरसक कोशिश की है। लेकिन, व...