पीलीभीत, जुलाई 5 -- बाल विकास विभाग में व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शासन का फरमान है कि जिले में जितने भी लाभार्थी हैं। अब उनको पुष्टाहार का लाभ विभाग के तहत योजनाओं एवं कार्यों के अनुसरण के लिए संचालित पोषण ट्रैकर एप पर आधार ई-केवाईसी एवं चेहरा प्रमाणीकरण प्रणाली के बाद ही दिया जाएगा, जिससे न सिर्फ योजनाओं में पारदर्शिता आएगी। फर्जीवाड़े की संभावना पर अंकुश लगेगा। तीन सीडीपीओ का स्पष्टीकरण और 52 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय काटा गया है। चेहरा प्रमाणालीकरण कार्य को लेकर जिले में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी सहित समस्त विभागीय अधिकारी सुबह से आंगनबाड़ी केन्द्रों का रुख कर लेते हैं और दोपहर होते-होते दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रणाली के तहत कार्य का प्...