बक्सर, नवम्बर 15 -- उलटफेर बक्सर सदर और डुमरांव में दस हजार के नीचे रह गए प्रत्याशी जनसुराज के तीनों प्रत्याशी में शिवांग पूर्व में चुनाव लड़ चुके थे बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सभी चार सीट पर जनसुराज ने अपने प्रत्याशियों खड़े किये थे। हालांकि बाद में ब्रह्मपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में जनसुराज ने तीन सीट पर चुनाव लड़ी। जनसुराज के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार किया था। परंतु एनडीए व महागठबंधन के आगे सब फीका हो गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रशांत किशोर ने तीनों सीट के इलाके में रोड शो निकाला। डुमरांव व सदर सीट पर लगा जैसे बड़ा बदलाव हो जाएगा। परंतु भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो पायी। राजपुर को छोड़कर सदर व डुमरांव के प्रत्याशी दस हजार का आंकड़ा भी नहीं छ...