चंदौली, अप्रैल 25 -- चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को जिले में तैनात तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। वहीं विभिन्न थानों और शाखाओं में तैनात आधा दर्जन निरीक्षकों के भी कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं। साथ ही सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। एसपी ने चकिया सीओ रहे राजीव सिसौदिया को पीडीडीयू नगर का क्षेत्राधिकारी बनाया है। वहीं पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष को नौगढ़ सर्किल का दायित्व सौंपा है। जबकि नौगढ़ सीओ नामेंद्र कुमार को चकिया सर्किल की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा एसपी ने साइबर थाने में तैनात निरीक्षक गगनराज सिंह को मुगलसराय कोतवाली का प्रभारी बनाया है। प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को मुगलसराय को साइबर थाने में तैनाती ...