कानपुर, नवम्बर 24 -- डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यहां संदलपुर, अमरौधा व डेरापुर ब्लॉक में काम बेहतर न मिलने पर प्रभारियों को फटकार लगाकर सुधार की चेतावनी दी। बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक के निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाई जाए। जननी सुरक्षा योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्रों तक पहुंचाया जाए। इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। आगामी स्वास्थ्य अभियानों की तैयारियों पर कहाकि 14 से 15 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन लगाए जाने के लिए डीआईओएस द्वारा सभी विद्यालयों से शत-प्रतिशत डेटा उपलब्ध कराया जाए। वहीं 14 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान में सभी एमओआईसी को निर्देश ...