मुरादाबाद, अगस्त 3 -- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भीम का विशाल सम्मेलन नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को मजबूती देने के लिए पूरे मंडल का दौरा करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि आगामी 3 सितंबर को भावाधस भीम की ओर से हसनपुर में चेतना सम्मेलन होगा। रविवार को राकेश दानव राष्ट्रीय मुख्य संचालक की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद सभागार में भावाधस भीम संगठन के आगामी कार्यक्रम संगठन का प्रचार प्रसार को गति देने के लिए संगठन की सदस्यता अभियान चलाये जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई, निर्णय लिया गया कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भीम का वाल्मीकि चेतना सम्मेलन हसनपुर में करेगा। बैठक में भावाधस भीम के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने अपने संबोधन में कहा कि बाल्मीकि समाज में धार्मिक सामाजिक चेतना पैदा करने के लिए घर-घर में...